Kotak Mahindra Bank Zero Balance Savings Account कैसे खोलें घर बैठे ऑनलाइन | Kotak 811 Digital Bank Account Open Online Full Prosess
Kotak 811 Zero Balance Account Open Online कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें? (Step-by-Step Guide 2026)
Introduction
आज के डिजिटल दौर में बैंक जाने की झंझट खत्म हो गई है। अगर आप एक ऐसा बैंक अकाउंट ढूंढ रहे हैं जिसमें आपको Zero Balance और Debit Card & Credit Card की सुविधा मिले और कोई हिडन चार्ज न हो, तो Kotak Mahindra Bank का Kotak 811 Digital Savings Account सबसे अच्छा विकल्प है।
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे आप सिर्फ 5 मिनट में अपने मोबाइल से Kotak 811 Zero Balance Savings Account घर बैठे खोल सकते हैं।
Kotak 811 अकाउंट के फायदे (Benefits)
अकाउंट खोलने की प्रक्रिया जानने से पहले कोटक महिंद्रा बैंक के 811 Account के फायदों पर एक नज़र डालते हैं:
Zero Balance Maintenance: आपको खाते में पैसे रखने की कोई पाबंदी नहीं है।
Virtual Debit Card: अकाउंट खुलते ही ऑनलाइन शॉपिंग के लिए फ्री डेबिट कार्ड मिलता है। बाद में आप चाहें तो Credit Card भी ले सकते हैं।
High Interest Rate: आपके जमा पैसों पर आकर्षक ब्याज दर।
Paperless Process: कोई फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं।
Video KYC: और kotak doorstep kyc घर बैठे ही बैंक अधिकारी के साथ वीडियो कॉल पर KYC पूरी हो जाती है। या बैंक अधिकारी आपके घर ऑफिस पर आ कर भी full KYC कर जाते हैं।
अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents Required)
ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए:
आधार कार्ड (Aadhaar Card) - मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है।
पैन कार्ड (PAN Card) - ओरिजिनल कॉपी (वीडियो KYC के लिए)।
मोबाइल नंबर - जो आधार से जुड़ा हो।
Email id जो सभी के फोन में होता ही है।
सफेद कागज और पेन - सिग्नेचर वेरिफिकेशन के लिए।
Kotak 811 अकाउंट कैसे खोलें? घर बैठे ऑनलाइन (Step-by-Step Process)
Step 1: कोटक बैंक की वेबसाइट या ऐप पर जाएं
सबसे पहले कोटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या Play Store से Kotak Mobile Banking App डाउनलोड करें। Kotak 811 Account Opening Link
Step 2: बेसिक डिटेल्स भरें
सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पिन कोड दर्ज करें। आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे डालकर वेरीफाई करें।
Step 3: आधार और पैन कार्ड की जानकारी
अब अपना PAN Card Number और Aadhaar Number दर्ज करें। आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरें। सबमिट करें।
Step 4: अपनी व्यक्तिगत जानकारी दें
यहाँ आपको अपना पेशा (Occupation), सालाना आय (Annual Income), और मैरिटल स्टेटस जैसी जानकारी देनी होगी। नॉमिनी (Nominee) जोड़ें
आप चाहें तो अपने परिवार के किसी सदस्य को नॉमिनी बना सकते हैं या इसे बाद के लिए छोड़ सकते हैं।
Step 5: खाते का प्रकार चुने Choose Your Account Type Or Plan अब यहाँ पर दो से तीन तरह के अकांउट का ऑप्शन मिलेगा यहाँ पर आपको सभी टाइप के अकांउट के फायदे और नुकसान की जानकारी मिलेगी अगर आपको जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना है तो आप 811Classic सेलेक्ट कर लेंगे इस अकांउट पर कितना Fund Deposit करना होगा पहली बार वो यहाँ लिखा होगा 1000 या 2000 तक Account Opening के टाइम पर फंड डिपोजिट करना होता है को अकाउंट खुलने के बाद Withdrawal करके पैसे ट्रांसफर या निकाल सकते सकते हैं।
अब यहां पर कोई एक अकाउंट सिलेक्ट करेंगे उसके बाद Next स्टेप पर जाओगे तो यहां पर आप सभी को एक पिन बनाने का ऑप्शन मिलेगा आप सभी को यहां पर अपने मर्जी से एक 6 Digit का कोई भी MPIN बना लेना है जो भी PIN आप रखना चाहते हैं वह इंटर करेंगे वही MPIN दोबारा से Enter करेंगे और सबमिट करेंगे अब SuccessFully आपका PIN बन जाएगा और यहां पर अब आप का अकाउंट खुल जाएगा आपको यहाँ आपका Account Number CRN Number Or UPI Id मिल जाएगा जो Screen पर लिखा होगा और SMS भी आ जाएगा।
अब आप सभी को Full KYC करवाना होता है तो नीचे ही आपको एक केवाईसी का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करने पर आपको दो ऑप्शन मिलेगा एक होगा वीडियो केवाईसी के माध्यम से केवाईसी करवाने का ऑप्शन दूसरा होगा बैंक के जो एजेंट हैं उनको अपने एड्रेस पर यानी अपॉइंटमेंट बुक करके केवाईसी करवाने का ऑप्शन होगा दोनों में से कोई एक ऑप्शन आप सभी को सेलेक्ट करना है केवाईसी के लिए और फिर आप सभी को अपना केवाईसी कंप्लीट करना है।
अगर आप वीडियो केवाईसी के माध्यम से अपना Kotak 811 KYC Complete करवाना चाहते हैं तो वीडियो केवाईसी पर क्लिक करेंगे. Video Call से बैंक अधिकारी जुड़ेगा बैंक अधिकारी आपका नाम और जन्मतिथि (DOB) पूछेगा आपको बताना है आपसे बोलेगा कि आपका एक फोटो हमें क्लिक करना फोटो क्लिक करवा देना है आपसे आपका ओरिजिनल पैन कार्ड दिखाने को बोलेगा आपको अपना ओरिजिनल पैन कार्ड दिखाना है फिर आपसे साइन दिखाने को बोलेगा जो आप सादे पेपर पर पहले से साइन अपना सिग्नेचर करके रखेंगे उसको वीडियो कॉल पर बैंक अधिकारी को दिखाएंगे।
यह करने के बाद आपका वीडियो केवाईसी का प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा। अब आप कोटक 811 मोबाइल ऐप पर जाकर CRN नंबर डालकर मोबाइल ओटीपी से वेरीफाई करके MPIN डालकर अब आप कोटक 811 का मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल कर पाएंगे। अपने अकाउंट को यहां से मैनेज कर पाएंगे और यहीं कोटक 811 App से ही आप पासबुक Chaq Book, ATM Card, Credit Card Order करके मंगवा सकते हैं। और लोन ऑफर भी यहीं से देख सकते हो।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Q1. क्या Kotak 811 सच में जीरो बैलेंस अकाउंट है?
हाँ, यह पूरी तरह से जीरो बैलेंस अकाउंट है। इसमें पैसे न रखने पर कोई पेनल्टी नहीं लगती।
Q2. क्या इसके लिए बैंक जाना पड़ता है?
नहीं, पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पेपरलेस है।
Q3. वर्चुअल डेबिट कार्ड का चार्ज क्या है?
Kotak 811 में वर्चुअल डेबिट कार्ड बिल्कुल फ्री है, लेकिन अगर आप फिजिकल कार्ड मंगवाते हैं तो उसके चार्जेस देने होते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
कोटक महिंद्रा बैंक का 811 अकाउंट उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो बिना किसी झंझट के एक डिजिटल सेविंग अकाउंट चाहते हैं। इसकी Video KYC सुविधा ने खाता खोलना और भी आसान बना दिया है।
ध्यान दें: हमेशा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का ही उपयोग करें और अपना OTP किसी के साथ साझा न करें।




Comments
Post a Comment