Voter ID Correction Online 2026 | वोटर कार्ड में नाम, पता, फोटो, DOB आदि कैसे बदलें

Voter ID Card Correction Online 2026 – मोबाइल से वोटर कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि (DOB) बदलने का पूरा प्रोसेस जानें। फॉर्म, दस्तावेज़ और स्टेटस चेक करने की जानकारी.

 ID Card Correction Kaise Karen Form 8

यदि आपके वोटर आईडी कार्ड में फोटो, नाम, पता, जन्मतिथि, (DOB) पिता/पति का नाम या मोबाइल नंबर कुछ भी गलत है और उसे आप सुधार या अपडेट करवाना चाहते हैं तो अब यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से ही कर सकते हैं वोटर आईडी कार्ड में कलेक्शन यानी सुधार करवाने के लिए अब आपको कहीं पर भी आने जाने की जरूरत नहीं है भारत निर्वाचन आयोग Election commission of India की ऑफिशल वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाकर कुछ आसान स्टेप में अपने वोटर आईडी कार्ड की जानकारी अपडेट या सुधार कर सकते हैं घर बैठे ऑनलाइन। 

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने वोटर आईडी कार्ड में किसी भी प्रकार के करेक्शन या सुधार के लिए Form 8 की सुविधा दी है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने फोटो, नाम पते या जन्मतिथि में बदलाव आसानी से कर सकते हैं। 
वोटर ID Card में नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, और पिता/पति का नाम बदलने की क्या है प्रक्रिया, और कौन से Document लगता है और कितना टाइम, यहाँ जानें सब कुछ स्टेप by स्टेप पूरा प्रोसेस हिन्दी में ।

वोटर आईडी में नाम, DOB, पता, पति/पिता का नाम और फोटो बदलने की प्रक्रिया (Change Name, Photo, Date Of Birth, Father/Husband Name, in Voter ID

स्टेप 1
सबसे पहले voters.eci.gov.in इन इस वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट ओपन करेंगे अपने मोबाइल या कंप्यूटर लैपटॉप में सबसे ऊपर आपको दिखाई देगा Login और Sign-up का ऑप्शन सबसे पहले हम Sign-up पर क्लिक करेंगे यहाँ पर अपना Mobile Number Email I'd Optional डालेंगे और Captcha Code Enter करके Continue पर क्लिक कर देना है। अगले स्टेप पर आपका नाम डालना है और Send OTP पर क्लिक कर देना है अब आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा वो OTP डाल कर Verify OTP पर क्लिक करके Verify करना है। 


स्टेप 2 Login पर क्लिक करना और मोबाइल नंबर Captcha Code डालकर Send OTP करना मोबाइल नंबर पर OTP आएगा OTP इंटर करके Login कर लेना है। 

स्टेप 3 लॉगिन होने के बाद नीचे आपको Form 8 Correction Of entries का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है और अब आपके सामने स्क्रीन पर द ऑप्शन मिलेंगे सेफ या आधार का मतलब खुद का वोटर आईडी कार्ड में सुधार या अपडेट करवाना है या किसी अन्य के दोनों में से कोई एक का ऑप्शन आपको सेलेक्ट कर लेना है अब आगे Epic Number voter id card number Enter करना है और Submit कर देना है. 
और अब आपके वोटर ID Card की details दिख जाएगी जैसे कि वोटर का नाम विधानसभा Part no. Serial नंबर अब ok पर क्लिक करेंगे और अगले पेज पर आपको राज्य विधानसभा Serial Number Part No. Enter करना है .

स्टेप 4 अब आपको Application For में 4 ऑप्शन मिलेगा second ऑप्शन Correction of entries in existing electoral roll select कर लेना. और ok कर देना 

Step 5 A से E तक अलग अलग Sections दिखाई देगा सभी में सही सही details भरने हैं. 
Section A में पहले से जानकारी दर्ज होगी कुछ भी डालने या बदलने की जरूरत नहीं होती. 

B. Aplicant का नाम और Epic Id निर्वाचन क्षेत्र पार्ट नंबर  दिखेगा अगर आधार लिंक करना है तो Aadhar Details पर टिक करना Aadhaar Number Enter कर देना अगर मोबाइल नंबर लिंक या चेंज करवाना है तो नीचे सेल्फ वाले ऑप्शन पर टेक करना है नया मोबाइल नंबर एंटर कर देना है अब Next पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 6
C. I submit Application for Tick any one of the Following
यहां पर आपको तीन ऑप्शन मिलेगा पहले 
1. Shifting of Residence 
2. Correction of Entry in Existing Electoral
3. Replacement of Issue of EPIC without Correction 
 इनमें से आपको एक पैर Tick करना है जैसे की अगर वोटर आईडी कार्ड में सुधार या अपडेट करवाना है कुछ भी तो यहां पर Correction of Entry in Existing Electoral Roll वाले ऑप्शन पर क्लिक किया Tick कर देना है

अब Application for Correction of entries in existing electoral roll यहां पर अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएगा ठीक करने का जैसे कि

Name
DOB age
Relation type
Relative Name
Address 
Mobile Number 
Photo

इनमें से जो भी आपको अपडेट या सुधार करवाना है उसे वाले ऑप्शन पर टिक कर देना है चेक बॉक्स पर सिलेक्ट कर लेना है और अब यहां पर Next कर देना है

अगले स्टेप में जो भी आप कलेक्शन या सुधार करवाना चाहते हैं जैसे की अगर आपने डेट ऑफ बर्थ Dob या नाम या फिर दोनों दो ऑप्शन पर टिक किया हुआ है इसमें सुधार या अपडेट करवाना है तो अब आपको नया डेट ऑफ बर्थ डालने का ऑप्शन मिलेगा नया डेट ऑफ बर्थ इंटर कर देना है अगर अपने नाम पर टिक किया हुआ था तो नया नाम एंटर करने का ऑप्शन मिल जाएगा यहां पर आपको नया नाम एंटर कर देना है अगर आपने फोटो चेंज करवाने के लिए ठीक किया हुआ है तो फिर नया फोटो आपके यहां पर अपडेट या अपलोड कर देना है जो भी आप करेक्शन करवाना चाहते हैं अपडेट करवाना चाहते हैं उसे ऊपर टिक करेंगे नीचे वह डिटेल इंटर करेंगे और नेक्स्ट पर अब क्लिक करेंगे अब नीचे आपको एक सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स अपलोड करना होगा मान लो अगर आपने डेट ऑफ बर्थ सिलेक्ट किया तो डेट ऑफ बर्थ प्रूफ के लिए कोई एक डाक्यूमेंट्स सेलेक्ट करना होगा।

यहां से आप आधार कार्ड भी सेलेक्ट कर सकते हैं और और भी कई सारे डॉक्यूमेंट की लिस्ट दिए होते हैं जो भी डॉक्यूमेंट आप देना चाहते हैं प्रूफ के लिए फूड डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करेंगे उसे डॉक्यूमेंट को अपलोड करेंगे जो भी डॉक्यूमेंट आप अपलोड करेंगे उसका साइज 2MB से कम होना चाहिए JPG, JPEG, PNG, PDF फॉर्मेट में होना चाहिए मतलब आपको पहले से जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड करना है उसको Resize कर लेना है Resize करने के लिए आप यहां पर क्लिक करें और Sarkari Image Resizer Tool खुल जाएगा यहां से आप अपने किसी भी फोटो डॉक्यूमेंट को Resizer Online कर सकते हैं Click Here For Resize Image Online Free सभी डिटेल्स और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स डाल कर next पर क्लिक करना है।

D. अब Place यानी जगह का नाम एंटर करना है और Next पर क्लिक कर देना है

E. यहां पर आपको कैप्चा कोड एंटर करना है और सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है सबमिट करते ही आपको प्रीव्यू दिखाएगा आपका फॉर्म 8 का आपको चेक करना है कि सभी डिटेल्स सही है सभी जानकारी सही-सही दर्ज हुई है अगर सब कुछ सही है तो नीचे E-Sign वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है आपको अब आपको अपना आधार नंबर इंटर करना है सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है आधार से Link मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी इंटर करना है टर्म एंड कंडीशंस पढ़ना है Tick करना है.
और फाइनली सबमिट (Submit)वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है सबमिट करते ही आपका वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन यानी सुधार या अपडेट के लिए रिक्वेस्ट सेंड हो जाएगी यहां पर आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर मिल जाएगा बाद में आप इसी एक्नॉलेजमेंट नंबर से अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं 10 से 15 दिन में नया वोटर आईडी कार्ड आपके एड्रेस पर अपडेट होकर आ जाएगा.
तो इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन अपने या अपने परिवार में किसी के वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन यानी सुधार या अपडेट कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा और यूजफुल होगा फिर भी अगर कोई समस्या है कोई सवाल है तो हमें आप कमेंट करें धन्यवाद.

Comments

Rahul Shukla

About Me

नमस्ते! मेरा नाम Rahul Shukla है। Sarkaarijankari.com का Founder हूँ। यहाँ मैं सरकारी नौकरियों और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी शेयर करता हूँ।

Recent

      Top Tranding Post

      Flipkart Work From Home Job Apply Online | घर बैठे पैसे कैसे कमाएँ? पूरा विवरण

      Ixigo Travel Guarantee Review, कन्फर्म ट्रेन टिकेट नहीं मिला तो तीन गुना ज्यादा पैसा वापस | Reality of 3× Refund

      UP Home Guard Recruitment 2025 41424 Posts Apply Online, उत्तर प्रदेश पुलिस होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, 10th पास अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

      UP Anganwadi Bharti 2025: Worker & Helper District Wise Posts, Apply Online

      Driving Licence Correction Online -2025 – घर बैठे करें नाम, जन्मतिथि,पता, फोटो और अन्य डिटेल्स में सुधार