Voter ID Correction Online 2026 | वोटर कार्ड में नाम, पता, फोटो, DOB आदि कैसे बदलें
Voter ID Card Correction Online 2026 – मोबाइल से वोटर कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि (DOB) बदलने का पूरा प्रोसेस जानें। फॉर्म, दस्तावेज़ और स्टेटस चेक करने की जानकारी.
![]() |
| ID Card Correction Kaise Karen Form 8 यदि आपके वोटर आईडी कार्ड में फोटो, नाम, पता, जन्मतिथि, (DOB) पिता/पति का नाम या मोबाइल नंबर कुछ भी गलत है और उसे आप सुधार या अपडेट करवाना चाहते हैं तो अब यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से ही कर सकते हैं वोटर आईडी कार्ड में कलेक्शन यानी सुधार करवाने के लिए अब आपको कहीं पर भी आने जाने की जरूरत नहीं है भारत निर्वाचन आयोग Election commission of India की ऑफिशल वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाकर कुछ आसान स्टेप में अपने वोटर आईडी कार्ड की जानकारी अपडेट या सुधार कर सकते हैं घर बैठे ऑनलाइन। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने वोटर आईडी कार्ड में किसी भी प्रकार के करेक्शन या सुधार के लिए Form 8 की सुविधा दी है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने फोटो, नाम पते या जन्मतिथि में बदलाव आसानी से कर सकते हैं। वोटर आईडी में नाम, DOB, पता, पति/पिता का नाम और फोटो बदलने की प्रक्रिया (Change Name, Photo, Date Of Birth, Father/Husband Name, in Voter IDस्टेप 1सबसे पहले voters.eci.gov.in इन इस वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट ओपन करेंगे अपने मोबाइल या कंप्यूटर लैपटॉप में सबसे ऊपर आपको दिखाई देगा Login और Sign-up का ऑप्शन सबसे पहले हम Sign-up पर क्लिक करेंगे यहाँ पर अपना Mobile Number Email I'd Optional डालेंगे और Captcha Code Enter करके Continue पर क्लिक कर देना है। अगले स्टेप पर आपका नाम डालना है और Send OTP पर क्लिक कर देना है अब आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा वो OTP डाल कर Verify OTP पर क्लिक करके Verify करना है। स्टेप 2 Login पर क्लिक करना और मोबाइल नंबर Captcha Code डालकर Send OTP करना मोबाइल नंबर पर OTP आएगा OTP इंटर करके Login कर लेना है। स्टेप 3 लॉगिन होने के बाद नीचे आपको Form 8 Correction Of entries का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है और अब आपके सामने स्क्रीन पर द ऑप्शन मिलेंगे सेफ या आधार का मतलब खुद का वोटर आईडी कार्ड में सुधार या अपडेट करवाना है या किसी अन्य के दोनों में से कोई एक का ऑप्शन आपको सेलेक्ट कर लेना है अब आगे Epic Number voter id card number Enter करना है और Submit कर देना है. और अब आपके वोटर ID Card की details दिख जाएगी जैसे कि वोटर का नाम विधानसभा Part no. Serial नंबर अब ok पर क्लिक करेंगे और अगले पेज पर आपको राज्य विधानसभा Serial Number Part No. Enter करना है . स्टेप 4 अब आपको Application For में 4 ऑप्शन मिलेगा second ऑप्शन Correction of entries in existing electoral roll select कर लेना. और ok कर देना Step 5 A से E तक अलग अलग Sections दिखाई देगा सभी में सही सही details भरने हैं. Section A में पहले से जानकारी दर्ज होगी कुछ भी डालने या बदलने की जरूरत नहीं होती. B. Aplicant का नाम और Epic Id निर्वाचन क्षेत्र पार्ट नंबर दिखेगा अगर आधार लिंक करना है तो Aadhar Details पर टिक करना Aadhaar Number Enter कर देना अगर मोबाइल नंबर लिंक या चेंज करवाना है तो नीचे सेल्फ वाले ऑप्शन पर टेक करना है नया मोबाइल नंबर एंटर कर देना है अब Next पर क्लिक कर देना है. स्टेप 6 C. I submit Application for Tick any one of the Following यहां पर आपको तीन ऑप्शन मिलेगा पहले 1. Shifting of Residence 2. Correction of Entry in Existing Electoral 3. Replacement of Issue of EPIC without Correction इनमें से आपको एक पैर Tick करना है जैसे की अगर वोटर आईडी कार्ड में सुधार या अपडेट करवाना है कुछ भी तो यहां पर Correction of Entry in Existing Electoral Roll वाले ऑप्शन पर क्लिक किया Tick कर देना है अब Application for Correction of entries in existing electoral roll यहां पर अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएगा ठीक करने का जैसे किName |




Comments
Post a Comment