IRCTC Account से आधार लिंक कैसे करें, name,dob,change in irctc Profile

IRCTC Account से आधार लिंक कैसे करें, name,dob,change in irctc Profile

Irctc account aadhar link


IRCTC अकाउंट को e-Aadhar से लिंक कैसे कर सकते हैं।  अब आप सभी को स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताने वाला हूं कि। अगर आधार कार्ड से आईआरसीटीसी अकाउंट लिंक करने में किसी तरह का कोई Error आ रहा है जैस Name Mismatch DOB, Mismatch या Other कोई एरर आ रहा है तो यह सब कैसे सही करना है और कैसे आपको अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार कार्ड e-Authentication करना है यानी कि IRCTC से आधार लिंक करना है


आईआरसीटीसी/रेलवे के नए नियम के मुताबिक अब तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आपके आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार Authentication होना अनिवार्य है


अगर 1 जुलाई से पहले जिन लोगों के IRCTC अकाउंट से आधार कार्ड लिंक ( Authenticate ) नहीं होगा वह लोग 1 जुलाई से तत्काल ट्रेन टिकट  नहीं बुक कर पाएंगे। साथ ही 7 जुलाई से जो भी आईआरसीटीसी से तत्काल टिकट बुक करेगा तत्काल टिकट बुक करते समय आधार ओटीपी वेरीफिकेशन करना होगा तभी तत्काल टिकट बुक हो पाएगा मतलब तत्काल टिकट बुकिंग के टाइम पर आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और वह ओटीपी आईआरसीटीसी एप या वेबसाइट पर डालकर कंफर्म करना होगा फिर तत्काल टिकट बुक हो पाएगा।
 1 जुलाई से पहले सभी को अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से ऑथेंटिकेट या लिंक कर लेना चाहिए वरना तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे


आईआरसीटीसी से ई आधार ऑथेंटिकेशन या आधार लिंक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में आईआरसीटीसी की रेल कनेक्ट एप ओपन करना है अपना यूजर आईडी पासवर्ड कैप्चा डालकर लॉगिन करना है फिर आप देखेंगे नीचे अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा अकाउंट वाले ऑप्शन पर जब हम क्लिक करेंगे तो हमें एक ऑप्शन मिलेगा Authenticate user का ऑथेंटिकेट यूजर पर क्लिक करेंगे और फिर हम Authentication type सेलेक्ट करेंगे 


अब दो ऑप्शन मिलेगा पैन कार्ड, आधार कार्ड का तो यहां पर हम आधार सिलेक्ट करेंगे अब हमारा नाम डेट ऑफ बर्थ और जेंडर अपने आप वहां पर दिखाई पड़ेगा जो कि हमारे आईआरसीटीसी प्रोफाइल में होगा अपना आधार नंबर हम वहां इंटर करेंगे और ऊपर Send ओटीपी पर क्लिक करेंगे अगर हमारे प्रोफाइल में हमारा नाम डेट ऑफ बर्थ जेंडर जो था वह आधार से मैच कर रहा होगा तो हमारे आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा और ओटीपी डालकर अपडेट पर क्लिक करेंगे। फिर हम ok पर क्लिक करेंगे और हमारा e-Aadhar Authentication हो जाएगा लेकिन अगर प्रोफाइल में नाम डेट ऑफ बर्थ या जेंडर कुछ भी आधार से मैच नहीं करेगा तो फिर हमारा आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक नहीं हो पाएगा
Irctc account authentication



अगर प्रोफाइल में नाम डेट ऑफ बर्थ या जेंडर कुछ भी आधार से मैच नहीं करेगा तो फिर हमारा आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक नहीं हो पाएगा.  तो इसके लिए हम सभी को सबसे पहले अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ऊपर My Profile क्लिक करना है फिर हमारे प्रोफाइल में जो भी डिटेल है वह शो करेगा ऊपर हमें राइट साइड में एडिट( edit )  का ऑप्शन मिलेगा एडिट पर क्लिक करेंगे अब अपना नाम डेट ऑफ बर्थ और जेंडर जो हमारे आधार कार्ड में होगा वही सुधार करके यहां रख लेंगे फिर नीचे हम अपडेट पर क्लिक करेंगे प्रोफाइल हमारा अपडेट हो जाएगा प्रोफाइल अपडेट होने के बाद दोबारा से हम आधार ऑथेंटिकेशन करेंगे आधार से नाम डेट ऑफ बर्थ डे ओ बी मैच अगर हो जाएगा तो फिर हमारा आधार ऑथेंटिकेशन यानी आईआरसीटीसी से आधार कार्ड लिंक हो जाएगा.


अब हम तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे तो इस तरह से अब आप सभी अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं और नाम डेट ऑफ बर्थ जेंडर भी प्रोफाइल से एडिट कर सकते हैं.


टिप्पणियाँ

Recent

      Top Tranding Post

      Ixigo Travel Guarantee Review, कन्फर्म ट्रेन टिकेट नहीं मिला तो तीन गुना ज्यादा पैसा वापस | Reality of 3× Refund

      RVUNL Technician-III Recruitment 2025 | राजस्थान ऊर्जा विभाग टेक्नीशियन भर्ती 2025 (2163 पद)

      Go Confirmed Train Ticket Review – Goibibo का go Confirmed Ticket क्या है? क्या सच में टिकेट कन्फर्म हो जाता है, अगर नहीं हुआ कन्फर्म तो 3×Refund या धोखा?

      Driving Licence Correction Online -2025 – घर बैठे करें नाम, जन्मतिथि,पता, फोटो और अन्य डिटेल्स में सुधार

      Sanchar Saathi Portal: चोरी या खो गया है आपका मोबाइल फोन, तो इस पोर्टल पर ट्रैक या ब्लॉक करवा सकते हैं मोबाइल