संदेश

अगस्त 23, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

My Scheme Portal, अब सभी सरकारी योजनाएं एक ही पोर्टल पर

चित्र
My Scheme Portal,अब सभी सरकारी योजनाएं एक ही पोर्टल पर, https://www.myscheme.gov.in सरकार की कौन कौन सी सरकारी योजनओं के पात्र हो सकते हैं आप अब खुद से देखें और आवेदन करें. My Scheme Portal  भारत सरकार ने एक नया पोर्टल सुरु किया है जिसका नाम My Scheme है जी हां जैसे कि आप सभी को पता है कि सरकार हमारे लिए नई नई योजनाएं लेकर आती रहती है लेकिन कई बार क्या होता है कि हमें इन योजनाओं के बारे में पता नहीं चलता है या फिर देर से पता चलता और अगर हमें समय से पता चल भी जाता है तो हमें यह जानकारी नहीं होती है कि इस योजना के हम पात्र हैं या नहीं है। और फिर हम इधर-उधर लोगों से पूछते हैं। अब अगर हमें यह भी पता चल जाता है कि इस योजना के हम पात्र हैं तो हमें यह नहीं पता चल पाता कि इस योजना का लाभ लेने के लिए हमें कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत है। My Scheme Portal क्या है। और इसमें आवेदन कैसे करना है तो इसी को आसान बनाने के लिए सरकार ने एक नया पोर्टल शुरू किया है जिसका नाम माय स्कीम है अभी तक लगभग 214 योजनाएं ( Schemes ) हैं जो भारत सरकार चला रही है. यह 214 योजनाएं अलग-अलग विभाग मतलब कैटेगरी में हैं ...