Festival special Trains: दशहरे, दिवाली पर घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, चलने वाली हैं 24 त्योहार स्पेशल ट्रेनें

Festival special Trains: दशहरे, दिवाली पर घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, चलने वाली हैं 24 त्योहार स्पेशल ट्रेनें।



Festival special Trains: दशहरे, दिवाली पर घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, चलने वाली हैं 24 त्योहार स्पेशल ट्रेनें।



Festival Special Trains


    दशहरे, दिवाली पर ट्रेन से घर जाने वालों की सोच रहे लोगों को आसानी होने वाली है। उत्तर रेलवे (
    Northern Railway) ने त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियों का ऐलान कर दिया है। उत्तर रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा है कि आगामी त्‍योहारों के मद्देनजर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे नई दिल्‍ली-दरभंगा, बरौनी-कटड़ा, चंडीगढ़-गोरखपुर, आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा, जयनगर/मुजफ्फरपुर/बठिण्‍डा–वाराणसी, कटड़ा-वाराणसी, दिल्‍ली वाराणसी सियालदह-हरिद्वार और हटिया-गोरखपुर के बीच त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करने वाली है। ये रेलगाड़ियां इस तरह हैं-





    ट्रेन संख्या 01676/01675 आनंद विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्‍ताहिक त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी


    ट्रेन संख्या 01676 आनंद विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर द्वि-साप्‍ताहिक त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.10.2021 से 17.11.2021 तक प्रत्‍येक सोमवार और बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 10.50 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 10.00 बजे मुजफफरपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्‍ताहिक त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12.10.2021 से 18.11.2021 तक प्रत्‍येक मंगलवार और बृहस्‍पतिवार को मुजफ्फरपुर से रात्रि 11.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी

    ट्रेन संख्या 01670/01669 नई दिल्‍ली-दरभंगा-नई दिल्‍ली द्वि-साप्‍ताहिक त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी


    ट्रेन संख्या 01670 नई दिल्‍ली-दरभंगा द्वि-साप्‍ताहिक त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.10.2021 से 18.11.2021 तक प्रत्‍येक सोमवार और बृहस्‍पतिवार को नई दिल्‍ली से सांय 07.25 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 04.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 01669 दरभंगा-नई दिल्‍ली द्वि-साप्‍ताहिक त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12.10.2021 से 19.11.2021 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से शाम 06 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन शाम 04.40 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्‍सौल और सीतामढ़ी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

    ट्रेन संख्या 01656/01655 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ साप्‍ताहिक त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी


    ट्रेन संख्या 01656 चंडीगढ़-गोरखपुर साप्‍ताहिक त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 14.10.2021 से 18.11.2021 तक प्रत्‍येक बृहस्‍पतिवार को चंडीगढ़ से रात्रि 11.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 06.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 01655 गोरखपुर-चंडीगढ़ साप्‍ताहिक त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 15.10.2021 से 19.11.2021 तक प्रत्‍येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात्रि 10.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 02.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। मार्ग में यह साप्‍ताहिक स्‍पेशल अम्‍बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा और बस्‍ती स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं मे

    इस साल ट्रेनों की डिमांड पिछले साल से ज्यादा


    यूं तो अभी भी कोरोना से पहले की स्थिति नहीं आई है। इसलिए, सभी गाड़ी अभी सामान्य तरीके से नहीं चल पा रही हैं। पिछले साल भी त्योहारी मौसम कोरोना काल में ही बीता था। तब भी लोगों ने यात्रा की ही थी। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पिछले साल से इस साल स्थिति थोड़ी अलग है। उस साल अधिकतर लोग ट्रेवल की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। इस साल काफी लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लग चुकी है। इसलिए, इस बार त्योहारी मौसम में ट्रेनों की डिमांड (Train Demand) ज्यादा निकलेगी। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए रेलवे आगामी त्योहारी मौसम में करीब 450 ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है।


    सबसे ज्यादा ट्रेन यूपी बिहार के लिए


    एक अन्य रेल अधिकारी का कहना है कि इस साल त्योहार में जो स्पेशल ट्रेन चलाये जाएंगे, उनमें से अधिकतर ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए होंगे। यूपी में भी ज्यादा ट्रेन पूर्वी उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए होंगे। इसके साथ ही दशहरे के दौरान पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए भी कुछ स्पेशल ट्रेन चलाए जाएंगे।

    अब तो स्पेशल ट्रेन का ही सहारा



    बिहार से आकर दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी करने वाले अभिषेक कुमार का कहना है कि उन्हें इस साल छठ पूजा में घर जाना है। लेकिन, उनके शहर को दिल्ली से जोड़ने वाली सभी ट्रेनों में सीट कब की भर चुकी हैं। ऐसे में वह स्पेशल ट्रेन चलने की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जैसे ही स्पेशल ट्रेन चलने की घोषणा होगी, वैसे ही वह ट्रेन में टिकट बुक करवा लेंगे। उनका कहना है कि उन्हें तो अब स्पेशल ट्रेन का ही सहारा दिख रहा है।.

    यह भी पढ़ें.



    टिप्पणियाँ

    Recent

        Top Tranding Post

        Ixigo Travel Guarantee Review, कन्फर्म ट्रेन टिकेट नहीं मिला तो तीन गुना ज्यादा पैसा वापस | Reality of 3× Refund

        RVUNL Technician-III Recruitment 2025 | राजस्थान ऊर्जा विभाग टेक्नीशियन भर्ती 2025 (2163 पद)

        Go Confirmed Train Ticket Review – Goibibo का go Confirmed Ticket क्या है? क्या सच में टिकेट कन्फर्म हो जाता है, अगर नहीं हुआ कन्फर्म तो 3×Refund या धोखा?

        Sanchar Saathi Portal: चोरी या खो गया है आपका मोबाइल फोन, तो इस पोर्टल पर ट्रैक या ब्लॉक करवा सकते हैं मोबाइल

        Driving Licence Correction Online -2025 – घर बैठे करें नाम, जन्मतिथि,पता, फोटो और अन्य डिटेल्स में सुधार