E-sharm card registration online: इस ट्रिक का इस्तेमाल कीजिये आपका भी ई-श्रम कार्ड बन जायेगा।

E-sharm card registration online | इस ट्रिक का इस्तेमाल कीजिये आपका भी ई-श्रम कार्ड बन जायेगा।


E Sharam Card 


E-sharm card registration online | इस ट्रिक का इस्तेमाल कीजिये आपका भी ई-श्रम कार्ड बन जायेगा।

e-shram card:

भारत सरकार ने एक नई योजना की सुरुआत की है। जिसके तहत कोई भी ( unorganised workers) अपना ई-श्रम कार्ड फ़्री में बनवा सकता है ऑनलाइन घर बैठे।  लेकिन पिछ्ले कई दिनो से ई-श्रम पोर्टल सही से काम नही कर रहा है जिसके कारण लोग अपना eshram card नही बनवा पा रहें हैं।


यहाँ पर आपको एक ऐसा तरीका ( tricks ) बताने वाला हुँ। जिसे इस्तेमाल कर के आप e-shram card online बनवा सकते हैं।

     




    असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों कामगारों के लिए मोदी सरकार ने ई-श्रम पोर्टल (e-shram Portal) लॉन्च किया. इस पोर्टल पर अब तक 2 करोड़ से अधिक श्रमिक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. ई-श्रम कार्ड बनवाने वालों की इस समय CSC व जन सेवा केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. कार्ड बनावाने वालों की संख्या की वजह से से सर्वर पर भारी लोड के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों को आधार नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद भी  Currently experiencing heavy traffic, Please try after sometime का मैसेज आ रहा है. 


    अगर आपको भी ऐसा मैसेज आ रहा है तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आसानी से आप ई-श्रम कार्ड बना पाएंगे.





    आप इस तरीके का इस्तेमाल कर के बना सकते हैं अपना ई-श्रम कार्ड नही आयेगा कोई error



    ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए एक बार इस ट्रिक को अपना कर देखिए. इसके लिए आप रात को 12 बजे से सुबह 8 बजे तक ई-श्रम पोर्टल खोलिए. ये काम आप अपने घर पर लैपटॉप या मोबाइल पर ही कर सकते हैं. सबसे पहले आप ई-श्रम पोर्टल https://www.eshram.gov.in/ खोलिए. यहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए आधार नंबर डालना पड़ेगा. आधार नंबर डालते ही वहां के डाटा बेस से कामगार की सभी जानकारियां अपने आप पोर्टल पर सामने दिख जाएंगी. 


    आपको अपने बैंक की जानकारी के साथ मोबाइल नंबर समेत दूसरी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी. इस ऑनलाइन फॉर्म को आगे अपडेट भी किया जा सकेगा. रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक वेबसाइट पर बहुत कम लोग लोगिन करते हैं इस लिये वेबसाइट के सर्वर पर ज्यादा लोड नही पड़ता है और वेबसाइट आसानी से वर्क करती है। इस तरीके का इस्तेमाल कर के आप आसनी से E-Shram Card खुद से बना सकते हैं।

    क्या है? ई-श्रम कार्ड



    भारत सरकार  श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और ई-श्रम कार्ड जारी करेगा, जो पूरे देश में मान्य होगा. ई-श्रम कार्ड से देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान मिलेगी. ये श्रम कार्ड भविष्य में उन्हें सरकार के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का फायदा देने में मदद करेगा. इस पोर्टल पर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, प्रवासी मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले, ड्राईवर,व अपना काम करने  वाले अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.




    पोर्टल क्यों बनाया गया है।


    देश में असंगठित क्षेत्र के तीन-चार तरह के श्रमिक या मजदूर काम करते हैं, जिन्हें काफी मदद की जरूरत है. इसमें ग्रामीण इलाकों में खेती के काम या मेहनत मजदूरी करने वाले, दूसरे जो शहरों आदि में घरों में काम करते हैं. वहीं तीसरे वो जो खुद का रोजगार करते हैं, जैसे- रेहड़ी, पटरी वाले. इसके अलावा कंस्ट्रक्शन के काम में लगे मजदूर को भी सामाजिक सुरक्षा की जरूरत है. कोरोना काल में कई स्कीमें चलाई गई, लेकिन उस वक्त समस्या ये थी कि किस मजदूर या श्रमिक तक मदद पहुंच पाएगी या नहीं, इसके लिए कोई डाटाबेस नहीं या रिकॉर्ड नहीं था. ऐसा इसलिए क्योंकि ये मजदूर एक जगह नहीं रहते हैं. जहां काम मिलता है वहां चले जाते हैं.




    • इस पोर्टल पर देश के हर मजदूर का रिकॉर्ड रखा जाएगा.


    • इससे पीएम श्रम योगी मानधन योजना का लाभ मिलेगा.

    • इससे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा.

    • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के दायरे में आएंगे मजदूर.

    • मुश्किल घड़ी में श्रमिकों को योजनाओं का मिलेगा लाभ.

    • ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से 25 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा.

    • दुर्घटना बीमा पर एक साल का प्रीमियम सरकार देगी.

    • रजिस्टर्ड श्रमिक की मृत्यु होने पर परिजनों को 2 लाख रुपये मिलेंगे, वहीं पूर्ण अपंग होने पर मजदूर 2 लाख रु. का हकदार होगा.

    • आंशिक रूप से विकलांग को 1 लाख रुपये मिलेगी.

    • ई-श्रम कार्ड पूरे देश में होगा मान्य.

    • दूसरे राज्यों में काम मिलने में भी होगी आसानी.

    • देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को पहचान मिलेगी.


    यह भी पढ़ें .







    Comments

    Akshay Shukla

    About Me

    नमस्ते! मेरा नाम Akshay Shukla है। Sarkaarijankari.com का Founder हूँ। यहाँ मैं सरकारी नौकरियों और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी शेयर करता हूँ।

    Recent

        Tranding

        Flipkart Work From Home Job Apply Online | घर बैठे पैसे कैसे कमाएँ? पूरा विवरण

        UP Police Constable Recruitment 2026 Apply Online| 32679 Vacancy Notification

        RVUNL Technician-III Recruitment 2025 | राजस्थान ऊर्जा विभाग टेक्नीशियन भर्ती 2025 (2163 पद)

        Ixigo Travel Guarantee Review, कन्फर्म ट्रेन टिकेट नहीं मिला तो तीन गुना ज्यादा पैसा वापस | Reality of 3× Refund

        Driving Licence Correction Online -2025 – घर बैठे करें नाम, जन्मतिथि,पता, फोटो और अन्य डिटेल्स में सुधार