चोरी/गुम हुए मोबाइल को CEIR से 1 मिनट में ट्रैक और लॉक करें ऑनलाइन घर बैठे

नमस्कार आपका स्वागत है आज की Post में हम आपको बताएँगे कि। 
चोरी/गुम हुए मोबाइल को CEIR से 1 मिनट में ट्रैक और लॉक कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन घर बैठे।





(CEIR)Block stolen/lost mobile


अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया है या गुम हो गया है तो आप खुद से ही चोरी /गुम हुए मोबाइल को ट्रैक कर के मोबाइल को लॉक कर सकते हो। भारत सरकार ने एक नई वेबसाइट शुरू की है । जिसका नाम Central requirement identity registere (CEIR) है।
     



    इस वेबसाइट की मदद से आप खोए हुए मोबाइल या गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रैक और लॉक कर सकते हैं। अगर आपका भी मोबाइल चोरी हो गया है या गुम हो गया है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है यहां पर हम आपको बताएंगे कि कैसे आप चोरी/गुम हुए मोबाइल को लॉक कर सकते हो और ट्रैक कैसे कर सकते हो।

    चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक कैसे करें?


    चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप पर सरकार की वेबसाइट CEIR को ओपन करना है ।


    वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको block stolen/ lost mobile पर क्लिक करना है  उसके बाद में आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा यहां पर आपको इस फॉर्म को भरना है सही से हर डिटेल डाल कर सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर डालना है   उसके बाद में आपको  अपने मोबाइल कंपनी का नाम सिलेक्ट करना है फिर आपको मोबाइल का मॉडल नंबर डालना है।



    अब आपको मोबाइल का इनवॉइस (bill)अपलोड करना है
     बिल अपलोड करने के बाद में पुलिस कंप्लेंट नंबर डालना है और पुलिस कंप्लेंट की कॉपी अपलोड करना है। अब आपको अपने मोबाइल का IMEI  नंबर डाल देना है।

    उसके बाद में मोबाइल के मालिक का नाम डालना है और जिस जगह पर मोबाइल चोरी हुआ है उस जगह का नाम डालना है।  जैसे कि राज्य जिला पुलिस स्टेशन ये सब सलेक्ट करना है जहां पर मोबाइल चोरी हुआ उस जगह का।


    अब आपको अपना एड्रेस डालना है पूरा और आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा वह otp डालकर वेरिफाई  करना है वेरीफाई करने के बाद में  आपको सम्मिट का बटन मिलेगा फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देना है सबमिट करते ही आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिल जाएगा और आपकी रिक्वेस्ट आपका मोबाइल लॉक करने के लिए गवर्नमेंट के पास चली जाएगी।

    मोबाइल मिल जाए तो unlock कैसे करें 

     यह सब करने के बाद में आपका मोबाइल का IMEI नंबर ब्लॉक कर दिया जाएगा और आप का मोबाइल कोई भी यूज नहीं कर पाएगा अगर आपका मोबाइल आपको मिल जाता है तो आप उसको फिर अनलॉक कर सकते हैं अनलॉक करने के लिए आपको फिर से ऊपर अनलॉक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.


    अन्लॉक  पर क्लिक करने के बाद में आपको रिक्वेस्ट आईडी मोबाइल नंबर डालकर लॉक पर क्लिक करना और उसका भाई कुछ देर में अनलॉक हो जाएगा फिर आप उसे यूज़ कर पाएंगे


    आपको बता दें कि यह सुविधा अभी दिल्ली और महारास्ट्र के लिए उप्लब्ध है। धीरे धीरे सभी राज्यों के लिए उप्लब्ध हो जायगी। यह सुविधा अभी 30/12/2019 के बाद के लिए ही है।

    यह भी पढ़ें .







    टिप्पणियाँ

    Recent

        Top Tranding Post

        Ixigo Travel Guarantee Review, कन्फर्म ट्रेन टिकेट नहीं मिला तो तीन गुना ज्यादा पैसा वापस | Reality of 3× Refund

        RVUNL Technician-III Recruitment 2025 | राजस्थान ऊर्जा विभाग टेक्नीशियन भर्ती 2025 (2163 पद)

        Go Confirmed Train Ticket Review – Goibibo का go Confirmed Ticket क्या है? क्या सच में टिकेट कन्फर्म हो जाता है, अगर नहीं हुआ कन्फर्म तो 3×Refund या धोखा?

        Driving Licence Correction Online -2025 – घर बैठे करें नाम, जन्मतिथि,पता, फोटो और अन्य डिटेल्स में सुधार

        Sanchar Saathi Portal: चोरी या खो गया है आपका मोबाइल फोन, तो इस पोर्टल पर ट्रैक या ब्लॉक करवा सकते हैं मोबाइल