कौन कर रहा है आपके Aadhaar का इस्तेमाल, अब घर बैठे ऐसे लगाए पता

कौन कर रहा है आपके Aadhaar का इस्तेमाल, अब घर बैठे ऐसे लगाए पता

Aadhar Card History 



UIDAI ने एक ऐसा तरीका तैयार किया है, जिसके जरिए हम आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि हमारे आधार कार्ड का उपयोग कहां-कहां और कब हुआ है. हम सभी लोगों को अपने डॉक्यूमेंट की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखना चाहिए. डॉक्यूमेंट की सिक्योरिटी न होने के कारण कई बार लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने यह प्रवधान निकाला है.



    कौन कर रहा है आपके आधार का इस्तेमाल


    इसके लिए आपको सबसे पहले  https://resident.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. यहां जाने के बाद आपको आधार ऑथेंटिकेशन हिस्त्री (History) पेज पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें. अब आप अपना आधार नंबर और सिक्यॉरिटी कोड भरिए. इसके बाद 'Generate OTP' पर क्लिक करना होगा.



    इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. जैसे ही आप ओटीपी नंबर एंटर करेंगे वैसे ही आपको साइट पर कुछ और विकल्प भी दिखाई देंगे. इसमें आपको इनमें सूचना की अवधि और ट्रांजैक्शंस की संख्या को बताना होगा


    सभी जानकारी भरने के बाद आपको 'Submit' बटन पर क्लिक करना होगा. चुनी गई अवधि में ऑथेंटिकेशन अनुरोध की तारीख, समय और प्रकार पता चल जाएगा. हालांकि, पेज से यह पता नहीं चलेगा कि ये अनुरोध किसने किया है.



    इसके साथ ही आप अब अपने आधार की जानकारी को लॉक और अनलॉक भी कर सकते हैं. जब आपको जानकारी की जरूरत हो तो आप उसे अनलॉक कर लें.

    Uidai आधार कार्ड की वेबसाइट/ पोर्टल पर समय-समय पर अपडेट होता रहता है नई-नई सर्विस को Uidai पोर्टल पर ऐड करता रहता है यूआइडीएआइ पोर्टल से आप आधार कार्ड के कई तरह के सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

    Aadhar Card Download


    जैसे आधार कार्ड डाउनलोड करना हो तो भी आप Uidai Portal  Download कर सकते हैं. आधार कार्ड में अपडेट करना हो तो वह भी आप ऑनलाइन यूआईडीएआई की वेबसाइट से कर सकते हैं और अगर आपको आधार हिस्ट्री देखना हो मतलब आपका आधार कब और कहां इस्तेमाल किया गया है तो वह भी आप जांच सकते हैं. 

    PVC Plastic Aadhar Card 


    Uidai के पोर्टल से PVC प्लास्टिक आधार कार्ड यदि आप अपने घर पर मंगवाना चाहते हैं तो वह भी आप Uidai Portal से ऑनलाइन आर्डर करके अपने एड्रेस पर मंगवा सकते हैं.
    जिसका चार्ज रुपए 50 Pay करना होगा आर्डर करते समय और फिर आपका पीवीसी आधार कार्ड आपके एड्रेस पर By स्पीड पोस्ट Uidai की तरफ से भेज दिया जाता है. 

    निस्कर्ष

    तो इस तरह से आप Uidai पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं आधार कार्ड की सर्विसेस को इस्तेमाल करने के लिए उम्मीद करता हूं इस पोस्ट में आपको आधार कार्ड से संबंधित कई सारी जानकारियां मिल गई होगी फिर भी अगर आपको लगता है कि कुछ जानकारियां छूट गई या अधूरी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.




    टिप्पणियाँ

    Recent

        Top Tranding Post

        Ixigo Travel Guarantee Review, कन्फर्म ट्रेन टिकेट नहीं मिला तो तीन गुना ज्यादा पैसा वापस | Reality of 3× Refund

        RVUNL Technician-III Recruitment 2025 | राजस्थान ऊर्जा विभाग टेक्नीशियन भर्ती 2025 (2163 पद)

        Go Confirmed Train Ticket Review – Goibibo का go Confirmed Ticket क्या है? क्या सच में टिकेट कन्फर्म हो जाता है, अगर नहीं हुआ कन्फर्म तो 3×Refund या धोखा?

        Sanchar Saathi Portal: चोरी या खो गया है आपका मोबाइल फोन, तो इस पोर्टल पर ट्रैक या ब्लॉक करवा सकते हैं मोबाइल

        IRCTC Account से आधार लिंक कैसे करें, name,dob,change in irctc Profile