How to cancel train ticket online | कन्फर्म ट्रेन टिकट कैन्सिल करने पर क...

Irctc वेबसाइट या ऐप्प पर रेलगाडी के लिए आरक्षण चार्ट तैयार होने तक ऑनलाइन टिकट रद्द कीया जा सकता हैं। रेलवे काउंटरों पर इन्हे रद्द करने की अनुमति नहीं हैं। यदि उपभोगक्ता अपनी ई-टिकट रद्द करना चाहता है तो वह रेलगाडी के लिए आरक्षण चार्ट तैयार होने तक रद्द/ cancel कर सकता हैं



नमस्कार दोस्तों, Sarkari jankari में आपका स्वागत है आज की Post में हम आपको बताएँगे की  IRCTC  APP से आप ऑनलाइन टिकट कैंन्सिल कैसे   कर सकते हैं ।

Irctc वेबसाइट या ऐप्प पर रेलगाडी के लिए आरक्षण चार्ट तैयार होने तक ऑनलाइन टिकट रद्द कीया जा सकता हैं। रेलवे काउंटरों पर इन्हे रद्द करने की अनुमति नहीं हैं। यदि उपभोगक्ता अपनी ई-टिकट रद्द करना चाहता है तो वह रेलगाडी के लिए आरक्षण चार्ट तैयार होने तक रद्द/ cancel कर सकता हैं.।



 अगर आप भी अपना e-ticket cancel करना चाहते हैं तो बुक टिकट लिंक पर जा कर रद्द की जाने वाली टिकट को सलेक्ट करके उसमे रद्द किए जाने वाले यात्री को सेलेक्ट करके उनकी टिकट को रद्द/ cancel करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर सकता हैं। रद्दीकरण की पुष्टि आनलाइन की जाएगी और आपकी वाापसी धन सामान्य ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा बुकिंग के लिए इस्तेमाल खाते में 2 सेे 3  दिन मेे भेजा दीया जाएगा।


यदि एक कन्फ़र्म टिकट , ट्रेन जाने के 48 घंटे के अन्दर व 4 घंटे पहले रद्द की जाती है तो रद्दीकरण चार्जः 240 रु एसी/एकिजक्यूटिव और चेयर कार, 200 रु एसी 2 टायर, 180 रु एसी 3 टायर, 120 रु और स्लीपर क्लास का 60 रु 2S क्लास पर प्रति यात्री चार्ज किया जायगा।


अगर एक कन्फ़र्म टिकट ट्रेन जाने के 24 घंटे के अन्दर व 12 घंटे पहले कैन्सिल की जाती है तो Cancellation चार्ज किराये का 25% होगा जिसका न्युनतम सीमा उल्लिखित समान दर के अनुसार होगी। ट्रेन जाने के 4 घंटे के अन्दर किंतु आरक्षण चार्ट बनने तक न्यूनतम रद्दीकरण चार्ज किराये का 50% होगा। नोट आरक्षण चार्ट तैयार होने का समय वो समय होता हैं या तो जहाँ से गाड़ी चलती हो या वो स्टेशन जहाँ पहले गाड़ी का आरक्षण चार्ट तैयार होता हैं।

आप हमारा ये वीडियो भी देख सकते हो इस वीडियो में लाइव टिकट कैन्सिल कर के दिखया हुं कि कैसे टिकट cancel किया जाता है।



दोस्तो उम्मीद करता हूँ कि हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा।

टिप्पणियाँ

Recent

      Top Tranding Post

      Ixigo Travel Guarantee Review, कन्फर्म ट्रेन टिकेट नहीं मिला तो तीन गुना ज्यादा पैसा वापस | Reality of 3× Refund

      Farmer registry up, उत्तर प्रदेश किसान पंजीकरण कैसे करें ऑनलाइन घर बैठे फ्री में

      RVUNL Technician-III Recruitment 2025 | राजस्थान ऊर्जा विभाग टेक्नीशियन भर्ती 2025 (2163 पद)

      IRCTC me Aadhar Card Link Kaise Kare | IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करना सीखें बिना किसी Error के

      Driving Licence Correction Online -2025 – घर बैठे करें नाम, जन्मतिथि,पता, फोटो और अन्य डिटेल्स में सुधार