Sanchar Saathi Portal: चोरी या खो गया है आपका मोबाइल फोन, तो इस पोर्टल पर ट्रैक या ब्लॉक करवा सकते हैं मोबाइल

Sanchar Saathi Portal: चोरी या खो गया है आपका मोबाइल फोन, तो इस पोर्टल पर ट्रैक या ब्लॉक करवा सकते हैं मोबाइल।

आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जरूरत बन गया है.

सोशल मीडिया का इस्तेमाल हो बिजली का भुगतान करना हो या फिर स्टॉक या म्यूचुअल फंड में निवेश करना हो आप कहीं जरूरी काम अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं इसके अलावा बैंकिंग से जुड़े कई सेवाओं का लाभ आप मोबाइल फोन से ही ले सकते हैं कई बार हम अपने मोबाइल फोन को कहीं पर खो देते हैं या फिर चोरी हो जाता है. ऐसे में वह व्यक्ति काफी परेशान हो जाता है.

अपने मोबाइल को दोबारा से पाने के लिए वह कई सारे उपाय को अपनाता है लेकिन चोरी या गुम हुआ मोबाइल फोन दोबारा मिल नहीं पता है.

 तो अगर आपका भी स्मार्टफोन चोरी हो गया है या गुम हो गया है तो हम आपको सरकार के एक बहुत ही खास पोर्टल के बारे में बताने जा रहे हैं.

जिसकी मदद से आप चोरी हुई या गुम हुए मोबाइल फोन को आसानी से और ब्लॉक करवा सकते हैं .आईए जानते हैं

सबसे पहले चोरी या खोए हुए मोबाइल फोन की FIR करें।

1. एफ आई आर दर्ज करवाएं चोरी हुई या खोए हुए मोबाइल फोन की अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन थाने में जा कर आप FIR दर्ज करवा दें। आप चाहें तो ऑनलाइन FIR भी दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है अपने राज्य की पुलिस के ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप से ऑनलाइन e- FIR दर्ज करवा सकते हैं।

2.  चोरी हुए या खो गए मोबाइल सिम कार्ड को दोबारा प्राप्त करें। re-issue sim card

SIM Card को दोबारा प्राप्त करने के लिए आपके पास FIR की कॉपी होनी चाहिए। ऑनलाइन e- FIR कॉपी या पुलिस थाने की fir कॉपी दोनों में से कोई एक फिर  Sim ऑपरेटर जिस कंपनी का सिम कार्ड था उसके नजदीकी ऑफिस में जाना हैं और Re-issue Sim Card का फॉर्म भरकर देना है साथ ही FIR की कॉपी भी देनी है अब आपका वही नंबर दोबारा प्राप्त हो जाएगा।

3 संचार साथी पोर्टल से चोरी या खोए हुए मोबाइल फोन को ट्रैक और ब्लॉक करवाएं। Block Your Lost /Stolen Mobile Handset 

Sanchar Sathi Portal: से चोरी या खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करवाने के लिए आपको अपने मोबाइल या टैब टैपटॉप पर संचार साथी  https://www.sancharsaathi.gov.in/ पोर्टल खोलना है. आपके सामने इस तरह से आ जाएगा अब Block Your Lost/Stolen Mobile Handset पर क्लिक कर देना हैं।

Block stolen lost mobile

bloking lost Stolen Mobile का ऑप्शन खुल जाएगा आपको यहां पर अपने चोरी या खोए हुए मोबाइल फोन की जानकारी details दर्ज करना है। जैसे सबसे पहले आपके फोन में जो नंबर लगा हुआ था और उस नंबर को दोबारा से चालू करवाया हुआ है। वही मोबाइल नंबर सबसे पहले ऊपर आपको डालना है।

अगर दो नंबर लगा हुआ था तो दूसरा नंबर डालना है मोबाइल का आईएमईआई IMEI Number नंबर इंटर करना है मोबाइल डिवाइस किस कंपनी का था यह जानकारी सेलेक्ट करना मोबाइल का मॉडल नंबर डाल देना है। फिर अपलोड फाइल पर क्लिक करके मोबाइल फोन का इनवॉइस बिल का फोटो अपलोड कर देना ।

अब नीचे लॉस इनफॉरमेशन डिटेल्स ( Lost Information Details) इंटर करना जैसे कि 
 जिस दिन Date को आपका मोबाइल फोन गायब हुआ या चोरी हुआ डेट टाइम सेलेक्ट करना है Place जगह का नाम डालना है. और फिर FIR की फोटो अपलोड कर देनी है। 

सभी डिटेल्स सही-सही डालकर नीचे आपको आ जाना है सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है जो मोबाइल नंबर अपने सबसे ऊपर डाल होगा उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा नीचे ओटीपी इंटर कर देना है और टर्म्स एंड कंडीशंस पर टिक करना है पढ़ने के बाद में। अब सभी डिटेल आपको चेक करना है की सही होना चाहिए फिर आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है सबमिट करने के बाद Successful डिटेल सबमिट हो जाएगी मोबाइल फोन ट्रैक और ब्लॉक करवाने के लिए आपको रिक्वेस्ट नंबर मिल जाएगा जिस से आप अपने खोए या गुम हुए मोबाइल फोन का स्टेटस चेक कर सकते है।

Block stolen lost mobile

स्टेटस कैसे देखें।

Check Lost Stolen Mobile Handset Request Status पर क्लिक करें अपना रिक्वेस्ट नंबर डालें फिर कैप्चा कोड इंटर करें submit पर क्लिक करें आपके मोबाइल का ट्रेसबिल्टी डाटा अगर मिल गया तो यहां लिखा होगा। Traceability Data Your mobile handset is received please contact Police Station आपके पुलिस स्टेशन थाने का नाम। अब आप अपने थाने पर जा कर अपने मोबाइल फोन के बारे में जानकारी कर सकते हैं। या आपको पुलिस स्टेशन थाने से कॉल आ जाएगा। अगर मोबाइल मिल गया तो।





Comments

Akshay Shukla

About Me

नमस्ते! मेरा नाम Akshay Shukla है। Sarkaarijankari.com का Founder हूँ। यहाँ मैं सरकारी नौकरियों और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी शेयर करता हूँ।

Recent

      Tranding

      Flipkart Work From Home Job Apply Online | घर बैठे पैसे कैसे कमाएँ? पूरा विवरण

      UP Police Constable Recruitment 2026 Apply Online| 32679 Vacancy Notification

      RVUNL Technician-III Recruitment 2025 | राजस्थान ऊर्जा विभाग टेक्नीशियन भर्ती 2025 (2163 पद)

      Ixigo Travel Guarantee Review, कन्फर्म ट्रेन टिकेट नहीं मिला तो तीन गुना ज्यादा पैसा वापस | Reality of 3× Refund

      Driving Licence Correction Online -2025 – घर बैठे करें नाम, जन्मतिथि,पता, फोटो और अन्य डिटेल्स में सुधार