How to book tatkal ticket in irctc fast: तत्काल ट्रेन टिकट कैसे बुक करें ऑनलाइन
एक ट्रेन में कितने तत्काल टिकट बुक होते हैं।
तत्काल टिकट कौन बुक कर सकता है।
1 पहला टिप्स
- 1पहला टिप्स यह है कि आप irctc एप्लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड कर लीजिए और उसमें लॉगिन कर लीजिए उसके बाद में माय मास्टर लिस्ट मे जाकर पैसेंजर डिटेल ऐड कर डाल दिजीये इसमें पैसेंजर की डिटेल आप पहले से ही डाल कर रखें उसे सेव कर कर रखें इससे टिकट बुक करते समय आपकी डिटेल सिर्फ एक च्लिक में डल जायेगी इस से आपका समय बचेगा।
दूसरा जो टिप्स
तत्काल टिकट क्या होता है?
यह टिकट उन यात्रियों के लिए जो आखिरी समय या आपात स्थिति में यात्रा करते हैं, अपनी जरुरत के हिसाब से इसको कोई भी बुक कर सकता है। उदाहरण के लिए यदि हमें कहीं घूमने जाना होता है तो कन्फर्म सीट के लिए कम से कम 15 से 20 दिन पहले टिकट बुक करना पड़ता है और यदि हमें अचानक से तुरंत कहीं जाना पड़े तो हम कन्फर्म सीट के लिए तत्काल टिकट बुक करते हैं। तत्काल टिकटों को एक दिन पहले ही, जहाँ से ट्रेन बनकर चलती वहां की यात्रा की तारीख को छोड़कर ये टिकट बुक किया जा सकता है।
तत्काल टिकट किस समय बुक किया जा सकता है?
तत्काल टिकट बुक करने का समय
तत्काल बुकिंग ट्रेन के प्रस्थान करने से एक दिन पहले, दिन के 10:00 बजे से एसी क्लास के लिए और 11:00 बजे से नॉन एसी क्लास के लिए प्रारंभ होती है ।
Comments
Post a Comment