How to book tatkal ticket in irctc fast: तत्काल ट्रेन टिकट कैसे बुक करें ऑनलाइन

नमस्कार दोस्तों आज आपको बताने वाला हूं तत्काल टिकट बुकिंग के बारे में जी हां अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं। तो आपके पास एक कन्फर्म ट्रेन टिकट होना चाहिए।  





आज आपको बताऊंगा कि कैसे आप (Confirm Tatkal Train Ticket) बुक कर सकते हो अपने मोबाइल फ़ोन से 1 मिनट में
 



अगर आप आचनक ट्रेन से कहीं जाने का प्लान बनाते हैं ऐसे में आपको नॉर्मल ट्रेन टिकट कंफर्म नही मिलता तब आप तत्काल टिकट बुक करने की सोचते हैं लेकिन तत्काल टिकट आसानी से हर कोई बुक नही कर सकता ।
क्योंकि एक ट्रेन में कुछ सीमित टिकट ही होते हैं किसी में 100 किसी में 120 किसी में 150 और किसी ट्रेन में 200 तत्काल टिकट होता है. 


    एक ट्रेन में कितने तत्काल टिकट बुक होते हैं।


    एक ट्रेन में 100 से 200 तत्काल टिकट ही उप्लब्ध होता है जो स्लीपर क्लास के टिकट होते हैं उसको आप सुबह 11:00 बजे से बुक कर सकते हैं और जो AC क्लास के टिकट होते हैं उसको आप सुबह 10:00 बजे से बुक कर सकतें है तत्काल टिकट एक दिन पहले ही बुक किया जाता है।

    तत्काल टिकट कौन बुक कर सकता है।

    तत्काल टिकट कोई भी बुक कर सकता है ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर लैपटॉप से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आपके पास IRCTC  का यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए irctc का अकाउंट क्रिएट करके अपना यूजर आईडी और पासवर्ड ले सकते हैं ये बिलकुल फ्री है।

    यहां पर आपको कुछ टिप्स बताऊं अगर आप उसको फॉलो करोगे तो आप भी 100%  कंफर्म तत्काल टिकट बुक कर पाओगे 

    1 पहला टिप्स

    • 1पहला टिप्स यह है कि आप irctc  एप्लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड कर लीजिए और उसमें लॉगिन कर लीजिए उसके बाद में माय मास्टर लिस्ट मे जाकर पैसेंजर डिटेल ऐड कर डाल दिजीये इसमें पैसेंजर की डिटेल आप पहले से ही डाल कर रखें उसे सेव कर कर रखें  इससे टिकट बुक करते समय आपकी डिटेल सिर्फ एक च्लिक में डल जायेगी इस से आपका समय बचेगा। 

    दूसरा जो टिप्स 


    दूसरा जो टिप्स है वह है आप पेमेंट यूपीआई से करें भीम यूपीआई  पेमेंट करते समय में आप अमेजॉन या गूगलपे फोनपे पेटीएम आदि ही यूज कर सकते हैं पेमेंट करते समय याद रखें।

    आपके account मे पैसे होने चाहिये पहले से। ये भी याद रक्खें।

    तत्काल टिकट क्या होता है?


    यह टिकट उन यात्रियों के लिए जो आखिरी समय या आपात स्थिति में यात्रा करते हैं, अपनी जरुरत के हिसाब से इसको कोई भी बुक कर सकता है। उदाहरण के लिए यदि हमें कहीं घूमने जाना होता है तो कन्फर्म सीट के लिए कम से कम 15 से 20 दिन पहले टिकट बुक करना पड़ता है और यदि हमें अचानक से तुरंत कहीं जाना पड़े तो हम कन्फर्म सीट के लिए तत्काल टिकट बुक करते हैं। तत्काल टिकटों को एक दिन पहले ही, जहाँ से ट्रेन बनकर चलती वहां की यात्रा की तारीख को छोड़कर ये टिकट बुक किया जा सकता है।

    तत्काल टिकट किस समय बुक किया जा सकता है?


    तत्काल टिकट बुक करने का समय

    तत्काल बुकिंग ट्रेन के प्रस्थान करने से एक दिन पहले, दिन के 10:00 बजे से एसी क्लास के लिए और 11:00 बजे से नॉन एसी क्लास के लिए प्रारंभ होती है ।


    यह भी पढ़ें.





    टिप्पणियाँ

    Recent

        Top Tranding Post

        Ixigo Travel Guarantee Review, कन्फर्म ट्रेन टिकेट नहीं मिला तो तीन गुना ज्यादा पैसा वापस | Reality of 3× Refund

        RVUNL Technician-III Recruitment 2025 | राजस्थान ऊर्जा विभाग टेक्नीशियन भर्ती 2025 (2163 पद)

        Go Confirmed Train Ticket Review – Goibibo का go Confirmed Ticket क्या है? क्या सच में टिकेट कन्फर्म हो जाता है, अगर नहीं हुआ कन्फर्म तो 3×Refund या धोखा?

        Sanchar Saathi Portal: चोरी या खो गया है आपका मोबाइल फोन, तो इस पोर्टल पर ट्रैक या ब्लॉक करवा सकते हैं मोबाइल

        IRCTC me Aadhar Card Link Kaise Kare | IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करना सीखें बिना किसी Error के