Tafcop Portal: अपने नाम पर कितना सिम चल रहा है कैसे चेक करें | Aadhar card par kitne number chal rahe hain aise Check Karen Online

आप ये कैसे चेक कर सकते हैं कि, आपके नाम पर कितने सिम कार्ड  Mobile number चल रहें हैं। 

Tafcop Portal 

नमस्कार आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाला हुँ कि , 
आप ये कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड  Mobile number चल रहें हैं। आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) का गलत इस्तेमाल न हो सके, इसके लिए अपने आधार से जुड़ी हर जानकारी जानना बहुत जरूरी है। आजकल मोबाइल सिम लेने के लिए आधार जरूरी कर दिया गया है।

आधार कार्ड पर कीतने सिम हैं?

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपके आधार नंबर से कितने मोबाइल सिम लिंक्ड हैं तो आप यह अब आसानी से जान सकते हैं। अगर आप इसमें से किसी सिम का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप उसे डिसकंटिन्यू कर सकते हैं।

आमतौर पर लोग मोबाइल फोन खोने के बाद नया सिम जारी करा लेते हैं। वह पुराने सिम का ध्यान नहीं रखते अगर आपका पुराना सिम आपके आधार नंबर से लिंक है और उससे कोई गलत काम होता है तो आपका आधार लिंक होने की वजह से पुलिस के पूछताछ या जांच के दायरे में आप भी आ सकते हैं। 

आधार से सिम Unlink करें

और आपको को भी पुलिस थाने के चक्कर लग सकते है। तो इसलिए यह जरूरी है कि आप एक बार चेक करें कि आपके आधार से कितने मोबाइल सिम लिंक है। और आप जिस सिम का यूज नहीं कर रहे हैं उस सिम को आप यहाँ से अपने आधार से unlink करवा सकते हैं। वो भी ऑनलाइन.



Tafcop Portal 

भारत सरकार  (tafcop portal)पर मोबाइल यूजर्स के लिए यह सुविधा दी है कि आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लोगों की जानकारी के बिना भी मोबाइल सिम खरीदकर उसका उपयोग किया जा रहा है। 

आधार कार्ड (Aadhaar Card) पर सिम खरीदते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) से कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को सिम खरीदने की अनुमति नहीं दें वरना आपके लिए यह काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है।

यह जनने के लिये की आपके नाम/id आधार पर कितना सिम कार्ड चल रहा है। सबसे पहले आपको tafcop portal पर जाना होगा उसके बाद आपको अपना एक मोबाइल नम्बर डाल कर सेंड otp par क्लिक कर देना है। 

अब एक otp उस नम्बर आ जायेगा। और वो otp डाल कर सबमिट कर देना है अब आपको ये दिखा दिया जायेगा कि आपके नाम पर कितना mobile नंबर चल रहा है।

यहाँ से आप अगर किसी नम्बर का इस्सेमाल आप नही करते हैं और वो भी दिख रहा है। तो उस नम्बर को अपने आधार कार्ड से unlink कर सकते है। या फिर report ke option पर क्लिक करके report भी कर सकते हैं।

कोई ऐसा नम्बर दिखता है जो आपने कभी लिया ही नही तो उसके सामने not my number पर क्लिक कर दिजीये इस से ये नम्बर बंद कर दिया जायेगा।

Aadhaar Card पर लिए गए मोबाइल सिम की संख्या?

आधार कार्ड (Aadhaar Card) पर लिए गए मोबाइल सिम की संख्या जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल को आधार से लिंक करना है। इसके लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाकर Get Aadhaar ऑप्शन का चुनाव कर Download Aadhar करना है।


 स्क्रीन पर दिखने वाले View more पर क्लिक करने से Aadhaar online services खुलेगा, इसके बाद Aadhaar authentication history पर जाकर कैप्चा भरना है। यहां आपसे मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन करने को कहा जाएगा। इसे वेरिफाई करते ही आपके स्क्रीन पर आधार से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी।

यह भी पढ़ें

My Scheme Portal, अब सभी सरकारी योजनाएं एक ही पोर्टल पर 

टिप्पणियाँ

Recent

      Top Tranding Post

      Ixigo Travel Guarantee Review, कन्फर्म ट्रेन टिकेट नहीं मिला तो तीन गुना ज्यादा पैसा वापस | Reality of 3× Refund

      RVUNL Technician-III Recruitment 2025 | राजस्थान ऊर्जा विभाग टेक्नीशियन भर्ती 2025 (2163 पद)

      Go Confirmed Train Ticket Review – Goibibo का go Confirmed Ticket क्या है? क्या सच में टिकेट कन्फर्म हो जाता है, अगर नहीं हुआ कन्फर्म तो 3×Refund या धोखा?

      Sanchar Saathi Portal: चोरी या खो गया है आपका मोबाइल फोन, तो इस पोर्टल पर ट्रैक या ब्लॉक करवा सकते हैं मोबाइल

      IRCTC Account से आधार लिंक कैसे करें, name,dob,change in irctc Profile