Tafcop Portal: अपने नाम पर कितना सिम चल रहा है कैसे चेक करें | Aadhar card par kitne number chal rahe hain aise Check Karen Online
आप ये कैसे चेक कर सकते हैं कि, आपके नाम पर कितने सिम कार्ड Mobile number चल रहें हैं। Tafcop Portal नमस्कार आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाला हुँ कि , आप ये कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड Mobile number चल रहें हैं। आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) का गलत इस्तेमाल न हो सके, इसके लिए अपने आधार से जुड़ी हर जानकारी जानना बहुत जरूरी है। आजकल मोबाइल सिम लेने के लिए आधार जरूरी कर दिया गया है। आधार कार्ड पर कीतने सिम हैं? अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपके आधार नंबर से कितने मोबाइल सिम लिंक्ड हैं तो आप यह अब आसानी से जान सकते हैं। अगर आप इसमें से किसी सिम का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप उसे डिसकंटिन्यू कर सकते हैं। आमतौर पर लोग मोबाइल फोन खोने के बाद नया सिम जारी करा लेते हैं। वह पुराने सिम का ध्यान नहीं रखते अगर आपका पुराना सिम आपके आधार नंबर से लिंक है और उससे कोई गलत काम होता है तो आपका आधार लिंक होने की वजह से पुलिस के पूछताछ या जांच के दायरे में आप भी आ सकते हैं। आधार से सिम Unlink करें और आपको को भी पुलिस थाने के चक्कर लग सकते...