Bhim App ने किया बड़ा ऐलान, पेमेंट में जुड़ी ये खास सुविधा।

भीम  ऐप्प का नया वर्जन मोदी सरकार जल्द ही रिलीज करने वाली है. इसी साल अक्टूबर में भीम एप का अपडेट वर्जन लॉन्च होगा



भीम  ऐप्प का नया वर्जन मोदी सरकार जल्द ही रिलीज करने वाली है. इसी साल अक्टूबर में भीम एप का अपडेट वर्जन लॉन्च होगा. नए अपडेट के बाद भीम एप में यूजर्स को एक साथ कई बैंक खातों को लिंक करने का विकल्प मिलेगा.नए अपडेट को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय का मानना है कि भीम एप निजी पेमेंट एप की तुलना में बेहतर होगा. 

बता दें कि bhim App के जरिए लोग खूब पेमेंट कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल केवल जून में भीम से 6,202 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन हुए हैं. मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक कई कारोबारियों को भी भीम एप से जोड़ा जा रहा है ताकि भुगतान ज्यादा-से-ज्यादा होगा। आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से।

बीते महीने ही एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था कि नए वर्जन में यूपीआई की मदद से कोई भी व्यक्ति 2 लाख रुपये तक का पेमेंट कर सकेगा ।

इसके साथ ही ओवरड्राफ्ट वाले खातों से भी किसी को भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी फिलहाल केवल उन खातों से भुगतान की सुविधा मिलती है, जिनमें पैसा होता है. वहीं दुकानदारों को भी अपने ग्राहकों के खातों में पैसा सिक्युरिटी के तौर पर ब्लॉक करने की सुविधा मिलेगी.


 वो इसको बाद की तारीख में निकाल सकेंगे. यूपीआई ऐप धारक आसानी से फ्लाइट टिकट व होटल की बुकिंग भी कर सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रस्ताव दिया है कि ई-वॉलेट से भी भुगतान शुरू हो, लेकिन फिलहाल केवल बैंक खातों से ऐसा होता है।



भीम एप का नया वर्जन मोदी सरकार जल्द ही रिलीज करने वाली है. इसी साल अक्टूबर में भीम एप का अपडेट वर्जन लॉन्च होगा. नए अपडेट के बाद भीम एप में यूजर्स को एक साथ कई बैंक खातों को लिंक करने का विकल्प मिलेगा.नए अपडेट को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय का मानना है कि भीम एप निजी पेमेंट एप की तुलना में बेहतर होगा. बता दें कि भीम एप के जरिए लोग खूब पेमेंट कर रहे हैं.


 एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल केवल जून में भीम से 6,202 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन हुए हैं. मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक कई कारोबारियों को भी भीम एप से जोड़ा जा रहा है ताकि भुगतान ज्यादा-से-ज्यादा होगा. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से

Comments

Rahul Shukla

About Me

नमस्ते! मेरा नाम Rahul Shukla है। Sarkaarijankari.com का Founder हूँ। यहाँ मैं सरकारी नौकरियों और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी शेयर करता हूँ।

Recent

      Top Tranding Post

      Ixigo Travel Guarantee Review, कन्फर्म ट्रेन टिकेट नहीं मिला तो तीन गुना ज्यादा पैसा वापस | Reality of 3× Refund

      UP Anganwadi Bharti 2025: Worker & Helper District Wise Posts, Apply Online

      UP Home Guard Recruitment 2025 41424 Posts Apply Online, उत्तर प्रदेश पुलिस होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, 10th पास अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

      Flipkart Work From Home Job Apply Online | घर बैठे पैसे कैसे कमाएँ? पूरा विवरण

      Farmer registry up, उत्तर प्रदेश किसान पंजीकरण कैसे करें ऑनलाइन घर बैठे फ्री में