Bhim App ने किया बड़ा ऐलान, पेमेंट में जुड़ी ये खास सुविधा।

भीम  ऐप्प का नया वर्जन मोदी सरकार जल्द ही रिलीज करने वाली है. इसी साल अक्टूबर में भीम एप का अपडेट वर्जन लॉन्च होगा



भीम  ऐप्प का नया वर्जन मोदी सरकार जल्द ही रिलीज करने वाली है. इसी साल अक्टूबर में भीम एप का अपडेट वर्जन लॉन्च होगा. नए अपडेट के बाद भीम एप में यूजर्स को एक साथ कई बैंक खातों को लिंक करने का विकल्प मिलेगा.नए अपडेट को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय का मानना है कि भीम एप निजी पेमेंट एप की तुलना में बेहतर होगा. 

बता दें कि bhim App के जरिए लोग खूब पेमेंट कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल केवल जून में भीम से 6,202 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन हुए हैं. मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक कई कारोबारियों को भी भीम एप से जोड़ा जा रहा है ताकि भुगतान ज्यादा-से-ज्यादा होगा। आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से।

बीते महीने ही एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था कि नए वर्जन में यूपीआई की मदद से कोई भी व्यक्ति 2 लाख रुपये तक का पेमेंट कर सकेगा ।

इसके साथ ही ओवरड्राफ्ट वाले खातों से भी किसी को भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी फिलहाल केवल उन खातों से भुगतान की सुविधा मिलती है, जिनमें पैसा होता है. वहीं दुकानदारों को भी अपने ग्राहकों के खातों में पैसा सिक्युरिटी के तौर पर ब्लॉक करने की सुविधा मिलेगी.


 वो इसको बाद की तारीख में निकाल सकेंगे. यूपीआई ऐप धारक आसानी से फ्लाइट टिकट व होटल की बुकिंग भी कर सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रस्ताव दिया है कि ई-वॉलेट से भी भुगतान शुरू हो, लेकिन फिलहाल केवल बैंक खातों से ऐसा होता है।



भीम एप का नया वर्जन मोदी सरकार जल्द ही रिलीज करने वाली है. इसी साल अक्टूबर में भीम एप का अपडेट वर्जन लॉन्च होगा. नए अपडेट के बाद भीम एप में यूजर्स को एक साथ कई बैंक खातों को लिंक करने का विकल्प मिलेगा.नए अपडेट को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय का मानना है कि भीम एप निजी पेमेंट एप की तुलना में बेहतर होगा. बता दें कि भीम एप के जरिए लोग खूब पेमेंट कर रहे हैं.


 एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल केवल जून में भीम से 6,202 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन हुए हैं. मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक कई कारोबारियों को भी भीम एप से जोड़ा जा रहा है ताकि भुगतान ज्यादा-से-ज्यादा होगा. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से

टिप्पणियाँ

Recent

      Top Tranding Post

      Ixigo Travel Guarantee Review, कन्फर्म ट्रेन टिकेट नहीं मिला तो तीन गुना ज्यादा पैसा वापस | Reality of 3× Refund

      RVUNL Technician-III Recruitment 2025 | राजस्थान ऊर्जा विभाग टेक्नीशियन भर्ती 2025 (2163 पद)

      Go Confirmed Train Ticket Review – Goibibo का go Confirmed Ticket क्या है? क्या सच में टिकेट कन्फर्म हो जाता है, अगर नहीं हुआ कन्फर्म तो 3×Refund या धोखा?

      Sanchar Saathi Portal: चोरी या खो गया है आपका मोबाइल फोन, तो इस पोर्टल पर ट्रैक या ब्लॉक करवा सकते हैं मोबाइल

      IRCTC me Aadhar Card Link Kaise Kare | IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करना सीखें बिना किसी Error के