माता वैष्णो देवी के भक्तों को जल्‍द मिलेगा तोहफा, सिर्फ 8 घंटों में कटरा तक पहुंचाएगी यह आधुनिक ट्रेन

माता वैष्णो देवी के भक्तों को जल्‍द मिलेगा तोहफा, सिर्फ 8 घंटों में कटरा तक पहुंचाएगी यह आधुनिक ट्रेन



Photo credit Third party


    माता वैष्णो देवी के भक्तों को तोहफा


    माता वैष्णो देवी के भक्तों को जल्द ही मोदी सरकार से एक और तोहफा मिलने वाला है. देश की सबसे आधुनिक और तेज़ रफ्तार ट्रेन अब वंदे भारत नई दिल्ली से कटरा के लिए चलेगी. दरअसल, सरकार ने नई दिल्ली से कटरा रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है और जल्द ही इसका ट्रायल रन भी शुरू होने जा रहा है. 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली वंदे भारत के जरिये नई दिल्ली से कटरा तक का रेल सफर सिमट कर अब सिर्फ 8 घंटो का ही होने जा रहा है.

    दिल्ली, कटरा वंदे भारत ट्रेन


    नई दिल्ली से कटरा स्टेशन तक के वंदे भारत के इस रेल सफर में 3 अहम स्टेशन पर ठहराव या स्टॉपेज दिया गया है. वंदे भारत नई दिल्ली से चलने के बाद अंबाला जंक्शन, लुधियाना, जम्मू तवी होते हुए कटरा पहुंचेगी

    वंदे भारत ट्रेन टाईम टेबल


    रेल मंत्रालय के प्लान के मुताबिक, वंदे भारत सुबह 6 बजे नई दिल्ली से कटरा स्टेशन के लिए रवाना होगी. इसके बाद वह सुबह 8.10 बजे अंबाला जंक्शन पहुंचेगी. फिर 2 मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन 9.22 बजे लुधियाना स्टेशन पहुंचेगी, जहां इसका स्टॉपेज सिर्फ 2 मिनट का होगा. 9.24 बजे लुधियाना से चलने के बाद वंदे भारत 12.40 बजे जम्मू तवी स्टेशन पहुंचेगी, जहां 2 मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन दोपहर 2 बजे कटरा स्टेशन अपनी मंज़िल पर पहुंचेगी.

    वापसी टाईम टेबल


    कटरा से वापसी में वंदे भारत दोपहर 3 बजे कटरा स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी और देर रात 11 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. इस दौरान वंदे भारत ट्रेन 4.18 मिनट पर जम्मू तवी स्टेशन फिर शाम 7:36 मिनट पर लुधियाना स्टेशन फिर रात 20:56 मिनट पर अंबाला स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में भी वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज हर स्टेशन पर सिर्फ 2 मिनट का होगा.



    रेल मंत्रालय ने जल्द ही दिल्ली कटरा रूट पर वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी दे दी है. उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक भी जम्मू कटरा रेल सेक्शन का निरीक्षण करने जा रहे हैं. जनरल मैनेजर टीपी सिंह अम्बाला से कटरा तक का रेल सेक्शन का निरीक्षण कर देखेंगे कि वंदे भारत क्या इस सेक्शन पर 130 की स्पीड से ट्रेन चलाई जा सकती है या नहीं. आपको बता दें कि दिल्ली कटरा रूट नॉर्थन रेलवे के ही दायरे में आता है. रेलवे अधिकारियों के आदेश के मुताबिक, नई दिल्ली से लुधियाना स्टेशन के बीच वंदे भारत 130 किमी की रफ्तार हासिल करेगी.

    इससे पहले मेक इन इंडिया की सफलता की पहचान वंदे भारत ने अपना पहला सफर नई दिल्ली से पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए किया था. देश की पहली वंदे भारत ट्रेन दिल्ली वाराणसी रूट पर चलती है.

    बंदे भारत ट्रेन की खूबियाँ


    वंदे भारत अपनी तमाम खूबियों के साथ-साथ सिर्फ 100 करोड़ रुपये में बनाये जाने के चलते न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी सुर्खियां बटोरी थी. भारतीय रेलवे का नया चेहरा बनकर उभरी वंदे भारत मे यात्री सुविधाओं से लेकर सुरक्षा, स्पीड जैसे हर पहलुओं पर देशवासियों के दिल जीता है. ऑटोमैटिक डोर, आधुनिक डिज़ाइन, 130 किमी की स्पीड, 180 डिग्री घूमने वाली चेयर कार, वाई फाई, इंफोटेनमेंट वगरह तमाम खूबियां ही वंदे भारत की पहचान बन गई है.

    यह भी पढ़ें .



    टिप्पणियाँ

    Recent

        Top Tranding Post

        Ixigo Travel Guarantee Review, कन्फर्म ट्रेन टिकेट नहीं मिला तो तीन गुना ज्यादा पैसा वापस | Reality of 3× Refund

        RVUNL Technician-III Recruitment 2025 | राजस्थान ऊर्जा विभाग टेक्नीशियन भर्ती 2025 (2163 पद)

        Go Confirmed Train Ticket Review – Goibibo का go Confirmed Ticket क्या है? क्या सच में टिकेट कन्फर्म हो जाता है, अगर नहीं हुआ कन्फर्म तो 3×Refund या धोखा?

        Sanchar Saathi Portal: चोरी या खो गया है आपका मोबाइल फोन, तो इस पोर्टल पर ट्रैक या ब्लॉक करवा सकते हैं मोबाइल

        Driving Licence Correction Online -2025 – घर बैठे करें नाम, जन्मतिथि,पता, फोटो और अन्य डिटेल्स में सुधार