How to print train ticket in PNR number | PNR नंबर से टिकट का प्रिंट कैस...

नमस्कार दोस्तों, Sarkari jankari में आपका स्वागत है आज की Post में हम आपको बताएँगे की सिर्फ PNR  नंबर से ही ट्रेन टिकट कैसे प्रिंट कर सकते हैं।


दोस्तों कभी कभी क्या होता है कि हम कहीं बाहर होते हैं और ट्रेन टिकट हम अपने किसी दोस्त या रिस्तेदार से बुक करवा लेते है ऐसे मे हमे प्रिंटेड टिकट नही मिल पाता है दोस्त या रिश्तेदार हमे PNR नंबर भेज देते है ऐसे में सिर्फ PNR नंबर ही हमे मिलता है तो टिकट का प्रिंट PNR नंबर से भी निकाल सकते हो जी हाँ आप इस वेबसाइट से सिर्फ पी एन आर डाल कर प्रिंट निकाल सकते हो ।



Railway Pnr Status 

वेबसाइट का नाम qrail.in है आप इस वेबसाइट को अपने browser मे खोल ले और फिर आपको PNR स्टेटस पर क्लिक् करना है और अपना पी एन आर नंबर डाल देना है और फिर आपको get Status पर क्लिक् करना है।



इसके बाद मे आपके सामने एक दुसरा पेज खुलेगा यहाँ पर आपको अपनी ट्रेन टिकट कि सारी जानकारी दिखाई पड़ेगी आपको सभी जानकारी चेक कर लेना है कि ये आपकी है कि और कि तो नही है इसके बाद में आपको निचे आना है और  यहाँ पर आपको 3 opsen दिखेगा आपको print ticket पर क्लिक् करना है और अपना टिकट प्रिंट कर लेना हैं।



दोंस्तों उम्मीद करता हुं की हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा।


आप ये वीडियो भी देख सकते है इस वीडियो में लाइव प्रिंट निकाल कर दिखाया हुं।



टिप्पणियाँ

Recent

      Top Tranding Post

      Ixigo Travel Guarantee Review, कन्फर्म ट्रेन टिकेट नहीं मिला तो तीन गुना ज्यादा पैसा वापस | Reality of 3× Refund

      RVUNL Technician-III Recruitment 2025 | राजस्थान ऊर्जा विभाग टेक्नीशियन भर्ती 2025 (2163 पद)

      Go Confirmed Train Ticket Review – Goibibo का go Confirmed Ticket क्या है? क्या सच में टिकेट कन्फर्म हो जाता है, अगर नहीं हुआ कन्फर्म तो 3×Refund या धोखा?

      Driving Licence Correction Online -2025 – घर बैठे करें नाम, जन्मतिथि,पता, फोटो और अन्य डिटेल्स में सुधार

      Sanchar Saathi Portal: चोरी या खो गया है आपका मोबाइल फोन, तो इस पोर्टल पर ट्रैक या ब्लॉक करवा सकते हैं मोबाइल